एलार्म घड़ी नहीं है दोस्तो
जिसे सिरहाने रखकर तुम सो जाओ
और वह नियत वक्त पर
तुम्हें जगाया करे
तुम उसे संतरी मीनार पर रख दो
तो वह दूरबीन का काम देती रहेगी
वह सरहद की मुश्किल चौकियों तक
पहुंच जाती है रडार की तरह
तो भी मोतियाबिंद के शर्तिया इलाज
का दावा नहीं उसका।
वह बहरे कानों की दवा
नहीं बन सकती कभी।
हां, किसी चोट खायी जगह पर
दर्दनाशक लोशन की राहत
दे सकती है कभी-कभी,
और कभी सायरन की चीख़ बन
तुम्हें ख़तरों से सावधान कर सकती है
कविता उसर खेतों के लिए
हल का फाल बन सकती है,
फरिश्ते के घर जाने की खातिर
नंगे पांवों के लिए
जूते की नाल बन सकती है
समस्याओं के बीहड़ जंगल में
एक बाग़ी संताल बन सकती है
और किसी मुसीबत की घड़ी में भी
अगर तुम आदमी बने रहना चाहो
तो एक उम्दा ख्याल बन सकती है।
10 comments:
कविता की इससे सुन्दर परिभाषा आज तक नहीं पढ़ी, वह भी कविता के रूप में।
बहुत खूब बाबूजी।
आपका इस चिट्ठा संसार में स्वागत है।
और किसी मुसीबत की घड़ी में भी
अगर तुम आदमी बने रहना चाहो
तो एक उम्दा ख्याल बन सकती है।
लाजवाब रचना...कविता पर क्या कविता लिखी है...वाह...वा...इस शानदार और अद्भुत रचना के लिए बारम्बार बधाई...
आप का ब्लॉग जगत में पदार्पण हम कविता प्रेमियों पर बहुत बड़ा उपकार है...धन्यवाद...
नीरज
बेहद सुन्दर .बहुत बढ़िया लगी यह यह कविता ..अदभुत ..ब्लाग का नाम बहुत अच्छा लगा
आपका इंट्रो पढ़ा तो लगा काफी कुछ इस ब्लॉग से मिलना अभी बाकी है...। कविता पर कविता तो बस मुखड़ा भर है।
सुंदर ब्लॉग बनाया है। धुन की परिधि, धुन के वृत्त जैसे टाइटल्स ब्लॉग को एक जुदा सा रूप दे रहे हैं।
अगली भी कविता ही पढ़ने को मिले, तो बढ़िया रहे।
Adbhut chitran. Bar bar tariph karana chahata hun.
Shyamal Suman
09955373299
www.manoramsuman.blogspot.com
लाजवाब है. बेमिसाल है. ये (बहुत ही) उम्दा ख़याल..... भूलेगा नहीं ..... और न ये ब्लॉग भूलेगा .... स्वागत है आप का ..... नवाज़िये ऐसे ही !!
बहुत बेहतरीन रचना है।बधाई स्वीकारें।
सर्वप्रथम तो चिट्ठाजगत में आपका स्वागत करता हूँ......कविता की अनूठी परिभाषा तथा आम आदमी के जीवन में इसके प्रासंगिक प्रयोग का वर्णन प्रशंसनीय है.......आशा है भविष्य के गर्भ में बहुत कुछ छुपा होगा.....
साभार
हमसफ़र यादों का.......
सब कुछ ऊपर लिखा जा चूका है....सब के सब मेरे साथी भी हैं.....और मज़ा यह कि जिनकी कविता मैं पढ़ रहा हूँ....उनको यह बोलते हुए भी सुना है...इस गहराई में जब उतर जाता हूँ तो कुछ भी कह पाना असंभव-सा हो जाता है...यह असंभव कार्य मैं चाह कर भी नहीं कर सकता कि इस कविता पर मैं कुछ कह पाऊं....!!
dhnya hain aap
dhnya hai aapki lekhni
dhnya hai aapki kavita
_____________-dhnya hai aapke paathak______
BADHAIYAN AAPKO............
Post a Comment